विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

"गुजरात की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी" : राजनाथ सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि, ‘‘हर जगह आप चाहते हैं कि हम आपका चेहरा देखें. क्यों? आपके कितने चेहरे हैं? क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं? मुझे यह समझ नहीं आता.’’

"गुजरात की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी" : राजनाथ सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की अस्मिता और गौरव के प्रतीक हैं. आज उन पर कांग्रेस द्वारा हमला किया जा रहा है. स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना सही नहीं है. खरगे की सोच का परिणाम नहीं है बल्कि पूरे कांग्रेस के नेतृत्व की जमात की सोच है. गुजरात की जनता उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं. क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.

ये भी पढ़ें-MCD इलेक्शन से पहले केंद्र ने चला बड़ा दांव, 'जहां झुग्गी वहां मकान' से 50 लाख लोगों को होगा फायदा

खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भाजपा लोगों से पीएम मोदी के नाम पर वोट देने के लिए कहती है. इस सीट के लिए हमारे उम्मीदवार शैलेश परमार हैं, तो उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करें और उनके नाम पर वोट मांगें. इसके बजाय, वे कहते हैं कि पीएम मोदी को वोट दें. क्या वह नगरपालिका से संबंधित मुद्दों को ठीक करने के लिए यहां आएंगे?'

इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘किसी भी विकास के एजेंडे और लोगों के समर्थन के बिना, कांग्रेस गुजरात और गुजरातियों को गाली देने पर उतारू है.'' पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ खरगे द्वारा दिया गया बयान गुजरातियों के प्रति उनकी नफरत का प्रमाण है. गुजरात के लोग इस बार भी उन्हें इस तरह के व्यवहार के लिए खारिज कर देंगे.''

भाजपा शासित गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: