विज्ञापन
This Article is From May 20, 2020

पीएम मोदी ने कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से नागरिकों को मिलेगी मदद

PM मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए जिसमें खास तौर पर प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.’

पीएम मोदी ने कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से नागरिकों को मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिये गए फैसले प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए जिसमें खास तौर पर प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.' उन्होंने कहा कि इन फैसलों से अनेकों नागरिकों को फायदा होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे मत्स्य क्षेत्र में क्रांति आएगी.

उन्होंने कहा, ‘यह नवीनतम प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे के साथ मत्स्य क्षेत्र को मज़बूत करेगी और वित्तीय सहायता सुनिश्चित करेगी। हमारे मेहनती मछुआरों को अत्यधिक लाभ होगा.' उन्होंने कहा कि कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने कहा, ‘इससे आत्मनिर्भर भारत की तरफ, प्रयासों को मजबूती मिलेगी.'

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के अनुसार, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की योजना पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से स्व-सहायता समूहों, सहकारी समितियों और सूक्ष्म खाद्य व्यवसायों को काफी बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण-शहरी समुदायों के लिए पर्याप्त आजीविका सुनिश्चित होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को तीन साल यानि मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com