देश में अहम खरीफ फसलों की बुआई का रकबा (क्षेत्रफल) 18 अगस्त, 2023 तक पिछले साल की तुलना में 1.03 लाख हेक्टेयर तक बढ़ गया है. कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल 18 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल 1022.51 लाख हेक्येटर रहा, जबकि पिछले साल इस समय तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल 1021.48 लाख हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया था.
360.79 लाख हेक्टेयर में चावल की बुआई
कृषि मंत्रालय के मुताबिक चावल की बुआई इस साल 18 अगस्त तक 360.79 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस तिथि तक 345.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चावल की बुआई दर्ज़ की गई थी. यानी, इस साल चावल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 15 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में रिकॉर्ड की गई है.
दलहन फसलों का रकबा घटा
हालांकि दलहन की फसलों की बुआई पिछले साल के मुकाबले इस साल 18 अगस्त तक घट गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 18 अगस्त तक दलहन की फसलों की कुल बुआई 114.93 लाख हेक्टेयर रही, जबकि इस दिन तक पिछले साल दलहन की फसलों की कुल बुआई 126.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में हो चुकी थी. यानी पिछले वर्ष की तुलना में 18 अगस्त, 2023 तक दलहन का फसलों की बुआई का क्षेत्रफल 11.59 लाख लाख हेक्टेयर कम रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं