विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

महाराष्ट्र: कलयुगी बेटे की करतूत, स्वादिष्ट खाना न परोसने पर की मां की हत्या, केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र: कलयुगी बेटे की करतूत,  स्वादिष्ट खाना न परोसने पर की मां की हत्या, केस दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. (फाइल फोटो)
थाणे, महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक कलयुगी बेटे  ने स्वादिष्ट खाना न परोसने को लेकर अपनी 55 वर्षीय मां से झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ठाणे ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुरबाद तालुका के वेलु गांव में रविवार शाम को हुई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मां-बेटे का घरेलू मामलों को लेकर अकसर होता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, मां और बेटे का घरेलू मामलों को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने FIR के हवाले से बताया कि आरोपी का रविवार को अपनी मां से फिर झगड़ा हुआ था . इस दौरान उसकी मां से यह शिकायत थी कि वह उसके लिए स्वादिष्ट खाना नहीं बनाती. जिसकी वजह से वह आग-बबूला हो उठा.

गुस्से में आकर मां की गर्दन पर दरांती से किया हमला
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां की गर्दन पर दरांती से कथित तौर पर हमला किया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपी बेटे ने अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाई
इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी बेटे ने कथित तौर पर नींद की गोलियां अत्यधिक मात्रा में खा ली. जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, अभी तक गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com