तेजपुर मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना को एक छात्र ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था (प्रतीकात्मक चित्र)
तेजपुर:
असम के तेजपुर मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को रैगिंग की घटना को लेकर छह महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है जबकि तीन अन्य छात्रों को छात्रावास से निष्कासित किया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार कलिता ने कहा कि कॉलेज के पांचवे सेमेस्टर के चार छात्रों ने रविवार को तिनसुकिया के रहने वाले एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र को कथित तौर पर प्रताड़ित किया था. इस पूरी घटना को एक अन्य छात्र ने रिकॉर्ड कर लिया था.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एक आपात बैठक बुलाई गई और बैठक में इस घटना में शामिल एक आरोपी को छह महीने के लिए निष्कासित करने जबकि तीन अन्य को छात्रावास से निष्कासित करने का फैसला किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एक आपात बैठक बुलाई गई और बैठक में इस घटना में शामिल एक आरोपी को छह महीने के लिए निष्कासित करने जबकि तीन अन्य को छात्रावास से निष्कासित करने का फैसला किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं