विज्ञापन

जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला, आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसयों का बड़ा खुलासा

Rajouri Army Camp Attack: आतंकी हमला जम्‍मू-कश्‍मीर में राजौरी के मंजकोट में सेना के कैंप पर हुआ है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने कैंप को टारगेट किया था. सेना ने अब हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला, आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसयों का बड़ा खुलासा
राजौरी में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक महत्वपूर्ण इनपुट लगा
राजौरी:

जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले को सेना के जवानों ने विफल कर दिया, जिससे आतंकियों को भागना पड़ा. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है. हमला राजौरी के मंजकोट में सेना के कैंप पर हुआ है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने कैंप को टारगेट किया था. सेना ने अब हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जम्मू में हाल में बीते महीने हुई तीन बड़ी आतंकी घटनाओं, और राजौरी में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक महत्वपूर्ण इनपुट लगा है.

सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा महत्वपूर्ण इनपुट

खुफिया एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि इन सभी आतंकी वारदातों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड आतंकी साजिद जट्ट का हाथ है. साजिद जट्ट फिलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अपना बेस कैम्प बनाकर रह रहा है. पहले वो पीओके (POK) में भी लंबे वक्त तक एक्टिव था. साजिद जट्ट के साथ भारतीय मूल की उसकी पत्नी भी इस्लामाबाद में रह रही है. साजिद जट्ट फिलहाल लश्कर के लिए रिक्रूटमेंट का काम संभाल रहा है, और ट्रेंड आतंकियों को सीमा पार से भारत भेजने के लश्कर के टॉस्क को पूरा करने में लगा हुआ है

लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर साजिद जट्ट!

साजिद को लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर भी बताया जाता है. आतंकी घटनाओं के लिए टेरर फंडिंग का जिम्मा भी लश्कर ने साजिद को सौप रखा है. घाटी में पिछले कुछ सालों में हुए आतंकी हमलों में साजिद जट्ट का हाथ बताया गया है. खुफिया एजेंसियों को शक है कि इसका एक साथी कासिम जम्मू-कश्मीर में एक्टिव है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है. साजिद जट्ट पर एनआईए (NIA) ने 10 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है. NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम लिखा गया है,उसमें लिखा है कि सफीउल्लाह साज़िद जट गांव शंगामंगा, जिला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान का रहने वाला है. इसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ से गहरे ताल्लुक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com