नई दिल्ली:
टीईआरआई (टेरी) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी आर के पचौरी के साथ नाता तोड़ते हुए पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है. चावला को पचौरी की जगह नियुक्त करने की घोषणा छात्रों के समक्ष प्रति कुलपति राजीव सेठ ने मंगलवार को की.
इससे पहले चावला को टीईआरआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और वह पचौरी का स्थान लेंगे. पचौरी ने मार्च में संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेने में एक संवाद के जरिये असमर्थता जताई थी और छुट्टी पर चले गए थे क्योंकि छात्रों के एक समूह ने उनके हाथों से डिग्रियां लेने से मना कर दिया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या पचौरी का टीईआरआई और उसके विश्वविद्यालय से रिश्ता खत्म हो गया है, सेठ ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा ''हां''.
उन्होंने कहा, ''हालांकि यह निर्णय 19 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया था लेकिन प्रबंधन बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई.'' सेठ ने कहा, ''इसलिए मैंने सोचा कि इसके बाद ही छात्रों को बताना ठीक होगा. मैंने छात्रों को इसकी जानकारी मंगलवार को दी.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इससे पहले चावला को टीईआरआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और वह पचौरी का स्थान लेंगे. पचौरी ने मार्च में संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेने में एक संवाद के जरिये असमर्थता जताई थी और छुट्टी पर चले गए थे क्योंकि छात्रों के एक समूह ने उनके हाथों से डिग्रियां लेने से मना कर दिया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या पचौरी का टीईआरआई और उसके विश्वविद्यालय से रिश्ता खत्म हो गया है, सेठ ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा ''हां''.
उन्होंने कहा, ''हालांकि यह निर्णय 19 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया था लेकिन प्रबंधन बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई.'' सेठ ने कहा, ''इसलिए मैंने सोचा कि इसके बाद ही छात्रों को बताना ठीक होगा. मैंने छात्रों को इसकी जानकारी मंगलवार को दी.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीईआरआई, टेरी, आर के पचौरी, अशोक चावला, TERI, R K Pachauri, TERI Chairman Ashok Chawla, Ashok Chawla, टेरी अध्यक्ष अशोक चावला