दिल्ली के पटपड़गंज में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन पर बने एक अवैध मंदिर को गिराने को लेकर टकराव के हालात बने हुए हैं। यह मंदिर डीडीए के ज़मीन पर स्थानीय लोगों ने बना दिया गया, जिसके बाद डीडीए के अधिकारी कोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे।
डीडीए केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है। जब डीडीए के अधिकारी वहां पहुंचे तो उनके साथ पुलिस बल भी मौज़ूद था, लेकिन जिस सोसायटी में यह अवैध मंदिर बना है, वहां के लोग घेराबंदी कर भजन-कीर्तन करने लगे और उन्होंने इस अवैध तरीके से बनाए गए मंदिर को गिराने का विरोध करना शुरू कर दिया।
इन लोगों ने पुलिस और डीडीए के अधिकारियों को सोसायटी में जाने से रोका। हालात बिगड़ते देख मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। पुलिस कई लोगों को पकड़कर बस में भी ले गई।
वैसे, एनडीटीवी इंडिया ने इस मंदिर को लेकर 30 अक्टूबर को एक रिपोर्ट दिखाई थी, जब डीडीए की जमीन पर मंदिर बनाया जा रहा थी, हालांकि तब वहां के लोगों का कहना था कि जमीन सरकारी नहीं, उनकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं