30 अप्रैल को होगा तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें कितना आलीशान दिखता है नया सचिवालय

तेलंगाना के नए सचिवालय परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को किया जाएगा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

30 अप्रैल को होगा तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें कितना आलीशान दिखता है नया सचिवालय

खास बातें

  • 30 अप्रैल को होगा तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव करेंगे नए सचिवालय का उद्घाटन
  • तस्वीरों में देखें कितना आलीशान दिखता है नया सचिवालय

तेलंगाना के नए सचिवालय परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को किया जाएगा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री  के. चंद्रशेखर राव इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे. सीएम के. चंद्रशेखर राव 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर तेलंगाना सचिवालय में अपने चेंबर के अंदर सीट लेंगे.

d33h91eg

नए सचिवालय को चेन्नई स्थित आर्किटेक्ट्स पोन्नी कॉन्सेसाओ और ऑस्कर कॉन्सेसाओ द्वारा डिज़ाइन किया गया है.

g37mtjso

इसका निर्माण कॉन्फ्रेंस हॉल, विजिटर्स लाउंज, डाइनिंग हॉल और अन्य सहित सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ किया गया है.

kcvd5rl8

चेन्नई स्थित यह नया सचिवालय एक यूनिक आर्किटेक्चर है.

aj7gqbjo

यह इंडो-सरससेनिक स्टाइल जैसा लगता है, जो इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चरल फीचर्स को आमतौर पर गुंबदों के साथ मिक्स करता है.

28a2ls5o

इस सचिवालय भवन में ऐतिहासिक चारमीनार और गोलकुंडा के साथ-साथ नई वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी.
lubh881g

सचिवालय की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

9eqijslg

नए सचिवालय में वीवीआईपी, कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए पार्किंग को लेकर कोई परेशानी ना हो इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है. 

gfg2300g

बता दें कि परिसर के अंदर 560 कारें और 700 दोपहिया वाहन को पार्क करने की सुविधा है.

vn4pclgo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com