महिला ने की बेटी की हत्या, अपराध छिपाने के लिए चेन स्नैचरों को ठहराया जिम्मेदार : पुलिस

पुलिस ने कहा कि महिला ने शुरू में दावा किया था कि उसके घर के पास उसकी चेन छीनने की कोशिश के बाद नाले में गिरने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. लेकिन, जांच में चेन-स्नैचिंग को खारिज कर दिया गया.

महिला ने की बेटी की हत्या, अपराध छिपाने के लिए चेन स्नैचरों को ठहराया जिम्मेदार : पुलिस

महिला ने बाद में अपराध कबूल कर लिया.

जनगांव:

तेलंगाना के जनगांव में एक महिला ने अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी को नाले में फेंक उसकी हत्या कर दी. फिर ये नाटक करने की कोशिश की कि उसे चेन स्नैचर ने मार दिया. पुलिस ने कहा कि महिला ने शुरू में दावा किया था कि उसके घर के पास उसकी चेन छीनने की कोशिश के बाद नाले में गिरने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. लेकिन, जांच में चेन-स्नैचिंग को खारिज कर दिया गया.

पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि महिला ने कथित तौर पर खुद बच्चे की हत्या करने के बाद नाटक किया. पुलिस ने कहा कि महिला के दो बच्चे थे और जिसमें से छोटी बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. पुलिस ने कहा कि महिला ने बच्ची को मार डाला क्योंकि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपराध कबूल कर लिया और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: जुडो में सिल्वर मेडल जीतने वाली सुशीला देवी ने कहा- मुझे गोल्ड जीतने की उम्मीद थी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)