
घायल मुबीन को कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया
हैदराबाद:
अमेरिका में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में तेलंगाना का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक स्टोर में कार्यरत तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के निवासी मुबीन अहमद (26) के पेट में दो गोलियां मारी गईं. घटना चार जून को घटी, जबकि उनके परिवार को इसकी जानकारी गुरुवार को मिली. उनके परिजनों ने कहा कि कुछ लोग ग्राहक के वेश में स्टोर में घुसे और कहासुनी के बाद मुबीन को गोली मार दी. घायल मुबीन को कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई.
शिकागो में रहने वाले उसके रिश्तेदार अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से मामले पर रिपोर्ट मांगी है. तेलंगाना सरकार मुबीन के परिजनों को अमेरिका भेजने के लिए पासपोर्ट की व्यवस्था कर रही है. भारतीय वायुसेना के एक कर्मचारी का बेटा मुजीब अहमद पढ़ाई पूरी करने के बाद फरवरी 2015 में अमेरिका गया था. वह कैलिफोर्निया के बाहरी इलाके में एक निजी स्टोर में काम कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शिकागो में रहने वाले उसके रिश्तेदार अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से मामले पर रिपोर्ट मांगी है. तेलंगाना सरकार मुबीन के परिजनों को अमेरिका भेजने के लिए पासपोर्ट की व्यवस्था कर रही है. भारतीय वायुसेना के एक कर्मचारी का बेटा मुजीब अहमद पढ़ाई पूरी करने के बाद फरवरी 2015 में अमेरिका गया था. वह कैलिफोर्निया के बाहरी इलाके में एक निजी स्टोर में काम कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं