विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

तेलंगाना: हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले शख्स की पुलिस वैन में की गई पिटाई

नरेश को हिंदू देवता अयप्पा स्वामी (Ayyappa Swamy) के बारे में कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

तेलंगाना: हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले शख्स की पुलिस वैन में की गई पिटाई
सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हनमकोंडा:

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को पुलिस वैन के अंदर पीटा गया. 42 वर्षीय बैरी नरेश एक लॉ कॉलेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब उन्हें बताया गया कि एक समूह उनकी पिटाई करने आ सकता है. नरेश ने हमले के डर से फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस उसे बचाने के लिए आई तो भीड़ ने पुलिस वाहन के अंदर उसकी पिटाई कर दी. यह घटना तेलंगाना के हनमकोंडा जिले (Hanamconda district) की है. यह हमला कथित रूप से दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा किया गया था.

पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन समूह ने बैरी नरेश की पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने पहले पुलिस वाहन को घेर लिया और फिर नरेश की पिटाई की. उन्होंने उसे घूंसे मारे, खींचा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए.

तेलंगाना: शादी में डांस करते वक्त जमीन पर गिरे लड़के की मौत, एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना

वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगनाथ ने NDTV को बताया कि सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नरेश को हिंदू देवता अयप्पा स्वामी (Ayyappa Swamy) के बारे में कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. जब उसे जेल ले जाया जा रहा था तो उसपर हमला करने का प्रयास किया गया. यहां तक कि जब वह जेल में था, तब भी इस बात का डर था कि टिप्पणियों से नाराज लोगों द्वारा उनपर हमला किया जा सकता है. उनकी पत्नी ने बाद में शिकायत की कि उन्हें एकान्त कारावास में रखा गया था. लेकिन जेल अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया था.

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी 'सदाकत खान' किस पार्टी का नेता...? सपा-भाजपा नेताओं संग वायरल हो रहीं फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com