विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2024

तेलंगाना सरकार मंत्रियों, विधायकों के चालकों का लेगी 'ड्राइविंग टेस्ट'

पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने सड़क दुर्घटनाओं में अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की मौत का जिक्र किया और कहा कि यह अनुभवहीन चालकों के कारण होता है.

तेलंगाना सरकार मंत्रियों, विधायकों के चालकों का लेगी 'ड्राइविंग टेस्ट'
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार ने शनिवार को कहा कि मंत्रियों, विधायकों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के चालकों का ‘ड्राइविंग टेस्ट' लिया जाएगा. यह घोषणा बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के एक दिन बाद की गयी है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने सड़क दुर्घटनाओं में अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की मौत का जिक्र किया और कहा कि यह अनुभवहीन चालकों के कारण होता है.

उन्होंने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए सक्षम चालक नियुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया.

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने कहा कि बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की कार चलाने वाले निजी सहायक का बयान इस मामले की जांच के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया.

सिकंदराबाद छावनी से विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को पड़ोसी संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : सरकारी अधिकारी की इस गलती से ट्रक के नीचे कुचला शख्स, मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com