तेलंगाना सरकार ने राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. यह आदेश तेलंगाना सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने जारी किया है. अभी हाल ही में तेलंगाना सरकार ने जिला कलेक्टरों का भी फेरबदल किया था. 15 जून को 20 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार के सत्ता संभालने के बाद जिला कलेक्टरों का यह पहला बड़ा फेरबदल था और अब आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश भी आ गया.
Government of Telangana transferred 28 IPS officers who were serving in various posts in the state. The order has been issued by Telangana Government Chief Secretary Shanti Kumari. pic.twitter.com/qG005BjQ4r
— ANI (@ANI) June 17, 2024
सरकार के इस फैसले के पीछे तेलंगाना के मेडक में शनिवार रात हुई हिंसा से जोड़कर भी देखा जा रहा है. मेडक में शनिवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसके बाद तेलंगाना में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी गई. साथ ही अतिरिक्त बल तैनात किए गए. हिंसा का कारण एक विशेष समुदाय के लोगों की ओर से की जा रही गौ तस्करी को माना जा रहा है. इस पर राजनीतिक आरोप भी जमकर लगाए गए.
राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने के उपायों के तहत जल्द ही 531 सिविल सहायक सर्जन, 193 लैब तकनीशियन और 31 स्टाफ नर्स के पद भरने की भी योजना बना रही है. शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है और सिविल सहायक सर्जन, लैब तकनीशियन और स्टाफ नर्स की रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं