विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

BJP के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे KCR ने उद्धव ठाकरे को सराहा, दोनों नेता रविवार को साथ करेंगे लंच

केसीआर पहले ही मुंबई की यात्रा करने और सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने की योजना का खुलासा कर चुके हैं.  

BJP के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे KCR ने उद्धव ठाकरे को सराहा, दोनों नेता रविवार को साथ करेंगे लंच
केसीआर ने उद्धव से कहा , 'आप अच्‍छा काम कर रहे हैं. इसे करते रहिए. हम आपके साथ हैं'
नई दिल्‍ली:

तेलंगाना की मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ( K Chandrasekhar Rao या KCR)को महाराष्‍ट्र के उनके समकक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने रविवार, 20 फरवरी को लंच पर आमंत्रित किया है. उनके ऑफिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. केसीआर के ऑफिस की ओर  से बताया गया कि उन्‍होंने, उद्धव से कहा था, 'आप अच्‍छा काम कर रहे हैं. इसे करते रहिए. हम आपके साथ हैं.' वर्ष 2024 के आम चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की तैयारी में जुटे केसीआर की ओर से इस संवाद का आदान प्रदान हुआ.

'राहुल गांधी मुझे आतंकवादी कहते हैं, 20 तारीख को पता चल जाएगा' : अरविंद केजरीवाल

केसीआर पहले ही मुंबई की यात्रा करने और सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने की योजना का खुलासा कर चुके हैं. मंगलवार को उन्‍हें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्‍युलर) का भी समर्थन हासिल हुआ था. सीएम के कार्यालय की ओर से NDTV को बतायाा गया कि पूर्व पीएम देवेगौड़ा  ने फोन करके 'सांप्रदायिक' ताकतों के खिलाफ जंग के लिए समर्थन जताया.  

बाप-बेटा जेल जाएंगे, कोठरी को सैनिटाइज किया जा रहा : शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट

तेलंगाना के सीएम अपने इस मिशन के तहत विपक्ष के कई नेताओं से बात कर रहे हैं. पिछले कुछ सप्‍ताहों में उन्‍होंने तमिलनाडु के सीएम एमके स्‍टालिन, केरल के सीएम पी. विजयन और आरजेडी के तेजस्‍वी यादव सहित कई नेताओं से भेंट की है.  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे हैदराबाद जाएंगी. ममता भी विपक्ष की ओर से शासित राज्‍यों के सीएम को एक साथ लाने की योजना बना रही है. वे केंद्र सरकार पर राज्‍यपालों के जरिये सत्‍ता के दुरुपयोग का आरोप लगा चुकी हैं.

चारा घोटाले से जुड़े एक और केस में लालू यादव दोषी, 139 करोड़ की हुई थी अवैध निकासी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: