दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के CM की बेटी के कविता से ईडी दफ्तर में पूछताछ

ईडी के मुताबिक पूरे सिंडिकेट का नेतृत्व विजय नायर कर रहा था. विजय नायर से ही के.कविता ने मुलाक़ात की थी. ईडी ने कहा कि होलसेल लाइसेंस पर कमीशन 5% से बढ़ाकर 12% किया गया.

नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रहा है. के कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्रपिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कविता ने कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग देंगी.

बीआरएस सांसद वेंकटेश नेता ने के कविता से सीबीआई की पूछताछ पर कहा कि ईडी और सीबीआई नरेंद्र मोदी के आदेश पर ये कार्रवाई कर रही है. बीजेपी सरकार हमारे मुख्यमंत्री केसीआर से डरती है. हमारे मंत्रियों, सांसदों के पीछे एजेंसीज़ को लगाया है. उन्होंने कहा कि के कविथा बिल्कुल निर्दोष हैं. अरूण पिल्लई ने कोर्ट में याचिका दी है कहा कि ईडी ने दबाव बनाकर उनका स्टेटमेंट लिया है. हम जांच में ईडी का सहयोग कर रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं , हमें कोर्ट पर भरोसा है.

प्रवर्तन निदेशालय कथित शराब घोटाले में पहली बार के कविता से पूछताछ कर रहा है. ईडी ने सीबीआई की FIR का संज्ञान लेने के बाद पिछले अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. के कविता को साउथ लीकर लॉबी का हिस्सा माना जाता है. के कविता से पूछताछ ऐसे समय में हो रही है जब ईडी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता के कथित बिजनेस पार्टनर अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में ले चुका है. अरुण रामचंद्र पिल्लई ने अब दावा किया है कि वह अपने बयान से मुकरना चाहते हैं जो नवंबर-दिसंबर 2022 के बीच ईडी ने दर्ज किया था.

क्या-क्या होगा

  • के कविता को इंडोस्पिरिट्स के बैंक स्टेटमेंट और शेयरों के दस्तावेजों के साथ सामना कराया जा सकता है.
  • दिल्ली और हैदराबाद में हुई बैठकों के बारे में पूछताछ होगी.
  • साउथ ग्रुप जो एक फाइव स्टार होटल में रुका था ,उसकी जानकारी ली जाएगी और फोटोकॉपी ड्राफ्ट एक्साइज पॉलिसी के बारे में पूछताछ होगी.
  • कुछ आरोपियों के फोन में ड्राफ्ट एक्साइज पॉलिसी कैसे थी?
  • गिरफ्तार आरोपियों के बयान से सामना कराया जाएगा.
  • ईडी ने अपनी अभियोजन शिकायत में आरोप लगाया है कि कैसे कविता ने अपने सहयोगी अरुण रामचंद्र पिल्लई के माध्यम से शराब निर्माता इंडोस्पिरिट्स के शेयरों को चोरी-छिपे खरीदा था.
  • के कविता ने कथित तौर पर इंडोस्पिरिट्स के 65% शेयरों को नियंत्रित किया.
  • बाद में इंडोस्पिरिट्स ने रिटेल कारोबार में एंट्री की, इस तरह दक्षिण समूह ने 32 में से 9 खुदरा रिटेल जोन को नियंत्रित किया.
  • ईडी ने अदालत में कई बार कहा कि सिसोदिया ने प्रॉफिट मार्जिन को 5% से बढ़ाकर 12% करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इससे पहले कविथा से सीबीआई इसी आबकारी घोटाले में पूछताछ कर चुकी है. ये पूछताछ हैदराबाद में उनके आवास पर पिछले साल दिसंबर महीने के हुई थी. इस मामले में CBI ने के. कविथा के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि कथित शराब नीति में साउथ ग्रुप (यानी दक्षिणी भारत के शराब कारोबारियों) की एंट्री में के कविथा का भी रोल था. इनके अलावा इस साउथ ग्रुप के बाकि सदस्य थे अभिषेक बोइनपल्ली, पी सरथ रेड्डी, बेनोय बाबू, मुगन्ता एस रेड्डी का बेटा राघव रेड्डी.

मनीष सिसोदिया की रिमांड कॉपी में के कविता के रोल को भी बताया गया है. जिसके मुताबिक  साउथ लॉबी में सरथ रेड्डी, मगुंता रेड्डी, राघव मगुनता और के कविता थे। जिन्हें अरुण पिल्लई, अभिषेक बोनिपल्ली और बुच्ची बाबू रिप्रेजेंट कर रहे थे. जिसके बाद नई पालिसी में होलसेलर के मार्जिन को 6 परसेंट से 12 परसेंट कर दिया गया और रिटेलर को 185% मार्जिन के साथ नई आबकारी नीति को लाया गया.

12 परसेंट में से 6 परसेंट पैसा काले धन के रूप में आम आदमी पार्टी के नेताओं तक जाना तय किया गया. जिसके लिए साउथ ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये एडवांस किकबैक विजय नायर को दिए. विजय नायर ही आम आदमी पार्टी की तरफ से सब कुछ संभाल रहा था.

इसके बदले में साथ ही समीर महेन्द्रू की इंडो स्प्रिट में साउथ लॉबी को 65 परसेंट हिस्सेदारी दे दी गयी. इंडो स्प्रिट पर होल सेल की ज़िम्मेदारी थी. इंडो स्प्रिट के जरिए इन सभी को शराब के मैन्युफैक्चरर होने के बावजूद रिटेल बिज़नेस में एंट्री मिली. आरोप है कि के कविथा साउथ के उसी ग्रुप का हिस्सा थी, जिसने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिनेश अरोड़ा के जरिये विजय नायर को दी थी.

के कविता ने कहा कि ईडी ने मुझे 9 मार्च को समन किया था, मैंने 16 मार्च के लिए दरख्वास्त की, लेकिन न जाने क्या जल्दी है उन्हें, इसीलिए मैं 11 मार्च के लिए मान गई.

के कविता ने कहा, "मुझसे सवाल करने के लिए ईडी जल्दबाज़ी क्यों कर रही है, और क्यों उन्होंने मेरे विरोध प्रदर्शन से एक दिन पहले का वक्त चुना..? पूछताछ एक दिन बाद भी हो सकती थी..."

ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता 'साउथ कारटेल' का हिस्सा हैं, जिसे दिल्ली की अब रद्द कर दी गई शराब नीति से दलाली के तौर पर फायदा पहुंचा.

वहीं बीआरएस (BRS) की नेता ने सभी आरोपों से इंकार किया है, और केंद्र सरकार पर राजनैतिक फायदे के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "पिछले जून से भारत सरकार लगातार अपनी एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही है.. क्यों..? क्योंकि नवंबर या दिसंबर में तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं."

के. कविता ने कहा कि ये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिशें हैं.

वहीं इसी कथित आबकारी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ईडी (ED) रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि शराब नीति का फ़ैसला ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स का बताया गया, लेकिन एक आदमी के अलावा किसी और को इसकी जानकारी नहीं थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईडी के मुताबिक पूरे सिंडिकेट का नेतृत्व विजय नायर कर रहा था. विजय नायर से ही के.कविता ने मुलाक़ात की थी. इसे लेकर ईडी ने के कविता और विजय नायर के वॉट्स ऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी पेश किए. ईडी के मुताबिक होलसेल लाइसेंस पर कमीशन 5% से बढ़ाकर 12% किया गया.