
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर छोड़ सकते हैं पद
राज्य में समयपूर्व चुनाव कराने की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अटकलों को मिला बल
राज्य में इस तरह की पिछले कुछ दिनों से अटकलें लग रहीं कि मुख्यमंत्री केसीआर बड़ी रैली का आयोजन कर विधानसभा भंग करने का ऐलान कर सकते हैं. यह रैली रंगा रेड्डी जिले में प्रस्तावित बताई जाती है. हालांकि रैली को लेकर पार्टी के लोग कुछ खुलकर बोल नहीं रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद ही जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जनसभा के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और उम्मीद है कि इस जनसभा में 25 लाख लोग हिस्सा लेंगे. जनसभा के लिए पार्टी ने दो हजार एकड़ की जमीन की भी पहचान कर ली है, जो रंगा रेड्डी जिले में होगा. तेलंगाना विधानसभा
बता दें कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. तभी से राज्य में समय पूर्व चुनाव की अटकलें लगनीं शुरू हुईं. सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तेलंगाना के बीजेपी नेताओं को बता दिया है कि साल के आखिर में अगर विधानसभा चुनाव हों तो उसके मद्देनजर तैयार रहें.
वीडियो-तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं