विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

VIDEO : BJP आपको बर्थडे गिफ्ट दे तो आप क्या मांगेंगे? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.

VIDEO : BJP आपको बर्थडे गिफ्ट दे तो आप क्या मांगेंगे? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब
नीतीश कुमार के साथ जन्मदिन मनाते तेजस्वी यादव.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव आजकल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हर जतन करते दिख रहे हैं. भाजपा पर दबाव बनाने और इसके जरिए घेरने की तेजस्वी हर कोशिश करते दिख रहे हैं. ऐसा ही उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन भी किया. एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझसे एक सवाल पूछा गया कि बीजेपी आपको गिफ्ट देगी तो आप क्या मांगेंगे? मैंने कहा उपहार देना है तो बिहार को विशेष दर्जा दो."

आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि खड़े होकर बधाई दीजिए. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

आपको याद दिला दें कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़कर बिहार में राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है. इसके बाद तेजस्वी यादव प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब वह नीतीश कुमार की तरह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

"यदि आप लालची हैं..." : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से बोलीं ममता बनर्जी  
फेसबुक की पेरेन्ट कंपनी मेटा ने 11,000 से ज़्यादा कर्मचारियों को निकाला, मार्क जकरबर्ग ने कहा-सॉरी
लोन एप के जरिए जबरन वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़, चीनी महिला समेत 2 गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: