विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

परेशान क्यों हैं? राहुल संग बैठक के बाद CM फेस पर तेजस्वी ने टाल दिया सवाल

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बैठक के बाद तेजस्‍वी यादव ने बताया कि बातचीत अच्‍छी रही और हम बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्‍यवहार होता रहा है और नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं.

नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं, बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्‍यवहार... कांग्रेस से मीटिंग के बाद बोले तेजस्‍वी
नई दिल्‍ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद तेजस्‍वी यादव ने बताया कि बातचीत अच्‍छी रही और हम बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्‍यवहार होता रहा है और नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. इस दौरान वह बिहार में मुख्‍यमंत्री कौन होगा? ये सवाल अपने ही अंदाज में टालते हुए नजर आए.

तेजस्‍वी यादव ने बैठक के बाद कहा, 'हमने बैठक की और पॉजिटिव बातचीत हुई. हम 17 अप्रैल को पटना में फिर मिलेंगे. हमारी क्‍या रणनीति बन रही है, वो तो हम लोग मीडिया में बताते नहीं हैं. लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं और हम बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं. राज्य में एनडीए सरकार के 20 साल बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है. 11 साल से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. बिहार से सौतेला व्‍यवहार किया गया. बिहार के प्रतिव्‍यक्ति आया सबसे कम है, किसानों की आय सबसे कम है. पलायन सबसे ज्‍यादा है.'

बिहार में मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर तेजस्‍वी यादव ने मुस्‍कुराते हुए कहा, 'पता नहीं आप लोग क्‍यों मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर चिंतित रहते हैं. हम चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से सीएम का चेहरा तय करेंगे. जब सब तय हो जाएगा, तो आपके सामने आ जाएंगी. इसमें आप लोगों का परेशान होने की कोई आवश्‍यकता नहीं है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com