नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक लड़की पर पानी में कास्टिक सोडा मिलाकर फेंकने के आरोप में आज 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. हमला बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब लड़की अपने 10 वर्षीय चचेरे भाई को इलाके के शास्त्री पार्क एक्सटेंशन के एक स्कूल से लेने जा रही थी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस के अनुसार, किशोर ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से झगड़े के बाद इस अपराध को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वह लड़की को नहीं जानता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, लड़की ने कहा कि हमले के बाद उसे "अपनी आंखों, गर्दन और नाक पर जलन, खुजली महसूस हुई. अधिकारी ने बताया कि उसे बुराड़ी के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने कहा, चूंकि लड़की हमलावर को नहीं जानती थी, इसलिए पहले उसकी पहचान करने और फिर उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गईं. "लड़की ने व्यक्तिगत दुश्मनी, प्रेम संबंध का कोई इतिहास नहीं बताया है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "दुर्भाग्य से, अपराध स्थल पर कोई निगरानी कैमरे भी नहीं थे. पुलिस की टीम लड़की की प्रोफाइलिंग, उसके सोशल मीडिया इतिहास, पिछले संपर्कों और अन्य प्रासंगिक विवरणों की जांच की. वहीं दूसरी टीम को अपराध स्थल की ओर जाने वाली छह सड़कों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का काम सौंपा गया था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया और सटीक जानकारी प्राप्त करने में सफल रही, जिसके आधार पर संदिग्ध को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने अपराध कबूल कर लिया है.
डीसीपी ने कहा, "जांच के बाद, सीसीटीवी टीम ने अपराध स्थल से लगभग दस मिनट की दूरी पर, लगभग एक किलोमीटर दूर भाग रहे एक लड़के की पहचान की. उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन लड़का दिए गए विवरण से मेल खाता था."
उन्होंने कहा, "हमले में इस्तेमाल किया गया कास्टिक पाउडर, पानी का घोल, एक छोटी बोतल, कपड़े, एक बैग और रूमाल मास्क सहित सबूत बरामद किए गए. आरोपी ने जो कपड़े पहने थे, वे भी बरामद किए गए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं