डेविड हेडली (फाइल फोटो)
मुंबई:
26/11 हमले के वादामाफ गवाह डेविड कोलमैन हेडली की गवाही आज नहीं हुई। तकनीकी कारणों की वजह से आज की सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। इस मामले में हेडली से सवाल जवाब अब गुरुवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने बताया कि अमेरिका की ओर से तकनीकी समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन इन्हें ठीक नहीं किया जा सका। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने आज होने वाली सुनवाई को टालने की सिफारिश की, जिसे मानते हुए भारतीय कोर्ट ने आज सुनवाई टाल दी।
पिछली गवाही में दिया यह बयान
हेडली से 26/11 मामले में सरकारी गवाह के रूप में जिरह की जा रही है। हेडली ने एक गुप्त स्थान से गवाही देते हुए विशेष न्यायाधीश जीए सनप को बताया था कि आईएसआई विभिन्न आतंकवादी संगठनों को वित्तीय, सैन्य और नैतिक सहयोग देकर उनकी मदद कर रहा है।
लश्कर और जैैश की योजना का किया खुलासा
पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने कल भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों और मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर को निशाना बनाने की विफल योजना का खुलासा करते हुए कहा था कि आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन को आईएसआई की ओर से ‘आर्थिक’ और ‘सैन्य’ सहयोग दिया जाता है।
(इनपुट्स भाषा से भी)
पिछली गवाही में दिया यह बयान
हेडली से 26/11 मामले में सरकारी गवाह के रूप में जिरह की जा रही है। हेडली ने एक गुप्त स्थान से गवाही देते हुए विशेष न्यायाधीश जीए सनप को बताया था कि आईएसआई विभिन्न आतंकवादी संगठनों को वित्तीय, सैन्य और नैतिक सहयोग देकर उनकी मदद कर रहा है।
लश्कर और जैैश की योजना का किया खुलासा
पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने कल भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों और मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर को निशाना बनाने की विफल योजना का खुलासा करते हुए कहा था कि आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन को आईएसआई की ओर से ‘आर्थिक’ और ‘सैन्य’ सहयोग दिया जाता है।
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं