विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

तिलमिलाए टीम अन्ना समर्थकों ने मीडिया पर लगाया बिकने का आरोप

टीम अन्ना के अनशन का तीसरा दिन बीत चुका है लेकिन जंतर-मंतर पर उम्मीद के मुताबिक़ भीड़ नहीं जुटी है। इससे टीम अन्ना हताश है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टीम अन्ना के अनशन का तीसरा दिन बीत चुका है लेकिन जंतर-मंतर पर उम्मीद के मुताबिक़ भीड़ नहीं जुटी है। इससे टीम अन्ना हताश है। शुक्रवार दोपहर बाद बाबा रामदेव के साथ उनके 2-3 हज़ार समर्थकों का हुज़ूम ज़रुर पहुंचा लेकिन रामदेव के जाते ही धीरे-धीरे वे भी खिसक गए।

अब टीम अन्ना की उम्मीद शनिवार और रविवार पर टिकी है। साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से इन दो दिनों में जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।

इस बीच टीम अन्ना के समर्थकों भीड़ ‘नहीं दिखाने’ के लिए मीडिया पर निशाना आरोप लगाने लगे हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जंतर 3 से 4 सौ लोग ही मौजूद थे। भीड़ न जुटने की ख़बर चलने के बाद अन्ना समर्थकों ने जंतर-मंतर पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बदसलूक़ी की। इतना ही नहीं, दिन भर कोई न कोई मीडिया स्टैंड की तरफ आकर ये फब्तियां कसता रहा कि 'सभी बिके हुए हैं इसलिए कोई भी भीड़ नहीं दिखा रहा।'

हालांकि टीम अन्ना के मंच से बार बार ये अपील की जाती रही कि मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूक़ी न की जाए। शाम को एनडीटीवी इंडिया की टीम के साथ भी बदसलूक़ी की गई जिसके गवाह एनडीटीवी के स्टुडियो में मौजूद टीम अन्ना के सदस्य अभिनंदन शेखरी भी रहे। बाद में उन्होंने एनडीटीवी इंडिया के प्रोग्राम के दौरान दौरान समर्थकों के ऐसे व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी। अभिनव की पहल पर टीम अन्ना की तरफ से मंच से भी अपील की गई कि मीडिया के साथ बुरा बर्ताव न किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भीड़, Crowd, टीम अन्ना, Team Anna, मीडिया, Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com