विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

Teacher's day 2017 : पौराणिक कथाओं में इन पांच गुरुओं को प्राप्त है खास स्थान...

पौराणिक कथाओं में महर्षि वाल्मीकि, गुरु विश्वामित्र, दैत्यगुरु शुक्राचार्य, महर्षि वेदव्यास, देवगुरु बृहस्पति को प्रमुख स्थान प्राप्त है...

Teacher's day 2017 : पौराणिक कथाओं में इन पांच गुरुओं को प्राप्त है खास स्थान...
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आज शिक्षक दिवस है और आज आप और हम अपने गुरुओं को याद कर रहे होंगे. यह दिन है भी उन शिक्षकों को याद करने और सम्मान देने का जिन्होंने हमें अपने जीवन में कुछ न कुछ सिखाया. आज जिन्हें हम टीचर कहते हैं उन्हें पहले गुरु कहा जाता था. आइए आज जानें उन गुरुओं के बारे में  जिनका जिक्र पौराणिक कथाओं में आता है.  जिन्होंने अपने शिष्यों को ऐसे संवारा कि उन्होंने नाम रोशन किया. साथ ही गुरु परंपरा में जिन्हें उच्च स्थान हासिल है, आइए आज जानें ऐसे गुरुओं के बारे में...

देवगुरु बृहस्पति 
बृहस्पति को देवताओं के गुरु का दर्जा दिया गया है. वह एक तपस्वी ऋषि थे. इन्हें 'तीक्ष्णशृंग' भी कहा गया है. इन्द्र को पराजित कर इन्होंने उनसे गायों को छुड़ाया था. युद्ध में अजय होने के कारण योद्धा लोग इनकी प्रार्थना करते थे. ये अत्यंत परोपकारी थे जो शुद्धाचारणवाले व्यक्ति को संकटों से छुड़ाते थे. इन्हें गृहपुरोहित भी कहा गया है, इनके बिना यज्ञयाग सफल नहीं होते.

पढ़ें- अब भी अधूरा है एक शि‍क्षक का 'दिवास्वप्न'... जानते हैं यह क्या है?

महर्षि वेदव्यास
प्राचीन भारतीय ग्रन्थों में महर्षि वेदव्यास को प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है. महर्षि के शिष्‍यों में ऋषि जैमिन, वैशम्पायन, मुनि सुमन्तु शामिल थे. गुरु पूर्णिमा वेदव्यास को समर्पित है. महर्षि वेदव्यास भगवान विष्णु के अवतार कहे जाते हैं. महर्षि वेदव्‍यास ने ही वेदों और 18 पुराणों, महाकाव्‍य महाभारत की रचना की थी.

पढ़ें- Teachers Day: 200 रुपये से कम खर्च कर अपने मास्टरजी को दे सकते है ये गिफ्ट

महर्षि वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी. महर्षि वाल्मीकि कई तरह के अस्त्र-शस्त्रों के आविष्कारक माने जाते हैं. भगवान राम और उनके दोनो पुत्र लव-कुश महर्षि वाल्मीकि के शिष्य थे. लव-कुश को अस्त्र-शस्त्र चलाने की शिक्षा महर्षि वाल्मीकि ने ही दी थी जिससे महाबलि हनुमान को बंधक बना लिया था.

दैत्यगुरु शुक्राचार्य
गुरु शुक्राचार्य राक्षसों के देवता माने जाते हैं. उनका असली नाम शुक्र उशनस है. पुराणों के अनुसार, याह दैत्यों के गुरु और पुरोहित थे. गुरु शुक्राचार्य को भगवान शिव ने मृत संजीवनी दिया था ताकि मरने वाले दानव फिर से जीवित हो जाते थे. गुरु शुक्राचार्य ने दानवों के साथ देव पुत्रों को भी शिक्षा दी. देवगुरु बृहस्पति के पुत्र कच इनके शिष्य थे.

वीडियो- प्राइम टाइम में एक शिक्षक जिसके तबादले पर रो पड़ा गांव...


गुरु विश्वामित्र
विश्वामित्र महान भृगु ऋषि के वंशज थे और उनके शिष्यों में राम और लक्ष्मण आते थे. विश्वामित्र ने भगवान राम और लक्ष्मण को कई अस्त्र शस्त्र विद्या तो सिखाई ही अन्य पाठ भी पढ़ाए.


इनपुट : एजेंसियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com