विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

Happy Teachers Day: हर टीचर को फॉलो करने चाहिए टेरेंस लुईस के ये 5 TIPS

टीचर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने स्टूडेंट्स को नहीं बल्कि शिक्षकों को टिप्स दी है.

Happy Teachers Day: हर टीचर को फॉलो करने चाहिए टेरेंस लुईस के ये 5 TIPS
मुंबई: आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है और लोग अपने शिक्षकों की बातों को याद कर रहे हैं. कुछ टीचर्स हमें डांट कर सीखाते हैं तो कुछ बड़े प्यार से. कुछ ने हमें मीठी यादें दी हैं तो किन्हीं के द्वारा दिए गए कड़वे अहसासों को याद कर आज भी रूह कांप जाती है. टीचर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने स्टूडेंट्स को नहीं बल्कि शिक्षकों को टिप्स दी है, इसमें टेरेंस उन बातों का जिक्र कर रहे हैं जो हर एक टीचर को असल जिंदगी में फॉलो करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: गणपति विसर्जन के दिन लंच डेट पर निकलीं प्रेग्‍नेंट ईशा देओल तो ऑटो से वापस आना पड़ा घर​
 
terence lewis

कई गानों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं टेरेंस लुईस.


अपनी शक्ति को कम मत आंके
एक शिक्षक हमेशा अनंत रहता है, आप कभी नहीं जान सकते कि वह बच्चों पर कितना प्रभाव डालेंगा. यह सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है.

हर बच्चे पर ध्यान
क्लास में सभी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. खासकर उनपर जो अंडर कॉन्फिटेंड हों और पीछे की सीट पर बैठे हों. उन्हें पर्सनली जाकर फीडबैक दें, ताकि वे आपसे जुड़ा महसूस करें.

ये भी पढ़ें: 500 SMS भेजने के बाद हॉट सीट पर बैठीं ये कंटेस्टेंट, बताए KBC-9 तक पहुंचने के सीक्रेट्स​

दिखावे से बचें
कुछ शिक्षक अपने अहंकार को बढ़ाने में अपने टैलेंट का प्रयोग करते हैं, इसके बजाय उन्हें विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में उनकी मदद करनी चाहिए.

प्रैक्टिस
इतनी प्रैक्टिस कर लें कि चीजें आपके शरीर में समा जाएं, ऐसे में उन्हें याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

बच्चों का मजाक न उड़ाएं
मस्तिष्क को मजबूत बनने के लिए ह्यूमर की जरुरत है, लेकिन छात्रों पर इसका प्रयोग न करें. भूल कर भी व्यंग्य का प्रयोग स्टूडेंट्स पर न करें. बच्चों का मजाक उड़ाने की बजाय अपने आप का मजाक उड़ाएं.  

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com