विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

ये हैं वो गुरु, जिनकी वजह से स्टार बने धोनी-कोहली जैसे क्रिकेटर्स

खेल गुरुओं की वजह से आज भारतीय क्रिकेट के ये सितारे पूरी दुनिया में चमक रहे हैं. वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेटर्स के पहले टीचर्स के बारे में जिनकी वजह से ये खिलाड़ी स्टार बने.

ये हैं वो गुरु, जिनकी वजह से स्टार बने धोनी-कोहली जैसे क्रिकेटर्स
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी के कोच थे राजन बनर्जी.
कोहली के कोच थे राजकुमार शर्मा.
रोहित के कोच थे दिनेश लाड.
नई दिल्ली: धोनी से लेकर विराट तक स्टार बन चुके इंडियन क्रिकेटर्स की लाइफ में उनके असली टीचर रहे हैं उनके पहले कोच. इन्हीं खेल गुरुओं की वजह से आज भारतीय क्रिकेट के ये सितारे पूरी दुनिया में चमक रहे हैं. वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेटर्स के पहले टीचर्स के बारे में जिनकी वजह से ये खिलाड़ी स्टार बने. 

पढ़ें- एमएस धोनी की नकल उतार रहा उनका डॉग, पत्‍नी साक्षी ने पोस्‍ट किया यह वीडियो
 
dhoni stumping

धोनी के कोच थे राजन बनर्जी
987 में रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में केशव राजन बनर्जी जुड़े. केशव बनर्जी को धोनी का पहला गुरू कहा जाता है. वे 6-12 क्लास तक के बच्चों को फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट की कोचिंग देते थे. वैसे, केशव मुख्य रूप से फुटबॉल के ही कोच थे. यहां धोनी पढ़ाई करने के लिए आए और बस यहीं से शुरू हुई धोनी की स्पोर्ट्स जर्नी.

पढ़ें- एमएस धोनी की बेटी जीवा की प्रतिभा के कायल हुए बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर

केशव के अनुसार, धोनी की पहली पसंद क्रिकेट नहीं, बल्कि फुटबॉल और बैडमिंटन है. वह बचपन में इन्हीं दो खेलों में जिया करते थे. हालांकि, यह अलग बात है कि धोनी ने फुटबॉल और बैडमिंटन नहीं, क्रिकेट में करियर बनाया. इसके बाद धोनी को चंचल भट्टाचार्य ने कोचिंग दी.
 
virat kohli

कोहली के कोच थे राजकुमार शर्मा
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पहले कोच हैं राजकुमार शर्मा. विराट कोहली ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो राजकुमार शर्मा उनके पहले कोच थे. राजकुमार ने उनको क्रिकेट की बारीकी सिखाई. आपको बता दें कि राजकुमार खुद 1989 में रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं.

पढ़ें- अब नहीं दिखेगी 'कूल कप्तानी', पढ़ें- एमएस धोनी के 5 चौंकाने वाले फैसले​
 
rohit sharma

रोहित के कोच रहे दिनेश लाड
रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे. 1999 में अपने अंकल के पैसों से रोहित शर्मा ने क्रिकेट कैम्प ज्वाइन किया, जहां उनकी मुलाकात दिनेश लाड से हुई, जो उनके क्रिकेट कोच बन गए.
 
ajinkya rahane indvswi

अजिंक्य रहाणे के कोच रहे प्रवीण आमरे
अजिंक्य रहाणे का परिवार चाहता था कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बनें. इसके लिए उनके परिवार ने कोच की खोज शुरू कर दी. फिर अजिंक्य रहाणे को प्रवीण आमरे ने कोचिंग दी. बता दें, प्रवीण आमरे सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं और दोनों के कोच रमाकांच आचरेकर रहे हैं.
 
ravindra jadeja

रवींद्र जडेजा के कोच रहे देबू मित्रा
रवींद्र जडेजा के कोच देबू मित्रा हैं. जो सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के भी कोच हैं. उन्होंने ही रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर बनाया है. बता दें, देबू बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: