विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

दिल्ली सरकार की 'छोटी टैक्सी' योजना के खिलाफ ऑटो, टैक्सी यूनियन की हड़ताल की चेतावनी

दिल्ली सरकार की 'छोटी टैक्सी' योजना के खिलाफ ऑटो, टैक्सी यूनियन की हड़ताल की चेतावनी
दिल्ली परिवहन मंत्री गोपाल राय
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से ‘सिटी टैक्सी’ योजना घोषणा से नाराज शहर के ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने 2 सितम्बर को एक दिन की हड़ताल पर जाने की आज चेतावनी दी। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत छोटी कारों को शहर की सड़कों पर चलने की इजाजत दी जाएगी।

सोमवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने एक नई योजना ‘सिटी टैक्सी’ की घोषणा की जिसके तहत 600 सीसी के वाहनों को परमिट जारी किए जाएंगे। ये वाहन 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेंगे।

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि नई योजना ऑटो रिक्शा चालकों की आजीविका ‘‘छीन’’ लेगी।

उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन चालकों की आजीविका से समझौता नहीं कर सकती और वे अगले महीने 2 सितम्बर को एक दिन की हड़ताल करेंगे।

सोनी दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के भी महासचिव है। उन्होंने कहा, ''इसके अलावा यह काली-पीली टैक्सी चालकों की आजीविका को भी प्रभावित करेगी।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com