विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2022

यात्री ने निगल रखे थे हेरोइन से भरे ₹ 9 करोड़ मूल्‍य के कैप्‍सल, चेन्‍नई में गिरफ्तार

अफसरों ने इस तंजानियाई नागरिक को रोका जो इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET335/692 से युगांडा के एंटेबे शहर से 14 जुलाई को आया था.

यात्री ने निगल रखे थे हेरोइन से भरे ₹ 9 करोड़ मूल्‍य के कैप्‍सल, चेन्‍नई में गिरफ्तार
तंजानियाई नागरिक के पास से हेरोइन से भरे कैप्‍सूल को बरामद कर लिया गया है
नई दिल्‍ली:

कस्‍टम विभाग के अधिकारियों ने चेन्‍नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तंजानियाई नागरिक के पास से 9 करोड़ रुपये मूल्‍य की करीब 1.266 किलोग्राम हेराइन बरामद की है. इस शख्‍स ने हेराइन भरे कैप्‍सूल्‍स को निगल रखा था.  जानकारी के अनुसार, अफसरों ने इस तंजानियाई नागरिक को रोका जो इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET335/692 से युगांडा के एंटेबे शहर से 14 जुलाई को आया था. इस शख्‍स ने हेराइन भरे कैप्‍सूल निगल रखे थे जिसे कस्‍टम अधिकारियों ने बाद में बरामद किया

चेन्‍नई में कस्‍टम अधिकारियों ने इसी वर्ष मई माह में भी एक ऐसे ही मामले का खुलासा गया था. जब युगांडा के एक व्‍यक्ति को पकड़ा था जिसने करीब ₹ 5.56 करोड़ रुपये मूल्‍य के हेराइन से भरे 63 कैप्‍सूल निगल रखे थे.  

* विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे, मस्क अब भी शीर्ष पर
* "बहुत जल्द लौटेंगे..." : फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की रिहाई पर बोले उनके सहयोगी
* नूपुर शर्मा की हत्या की साज़िश के पीछे पाकिस्तानी संगठन, सीमापार से भेजा आतंकी गिरफ्तार

"महाराष्ट्र: कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर विधायक से मांगे 100 करोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com