विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2012

तमिलनाडु में परमाणु संयंत्र के विरोध में सचिवालय पर प्रदर्शन

तमिलनाडु में परमाणु संयंत्र के विरोध में सचिवालय पर प्रदर्शन
चेन्नई: तमिलनाडु में पुलिस ने सोमवार को मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), विद्युथालई चिरुथाइगल काटची (वीसीके) नेताओं व परमाणु संयंत्र विरोधी आंदोलनकारियों की राज्य सचिवालय की घेराबंदी करने की कोशिश विफल कर दी। पुलिस ने करीब 2000 नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक एमडीएमके नेता वाइको, वीसीके नेता थिरुमावालवन व उनकी पार्टियों के हजारों नेता व परमाणु-संयंत्र विरोधी समूहों के आंदोलनकारियों ने राज्य सचिवालय की घेराबंदी के लिए एक जुलूस निकाला था। वे यहां से करीब 650 किलोमीटर दूर तिरुनेलवली जिले में स्थापित कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र (केएनपीपी) बंद करने की मांग कर रहे थे।

राजनीतिक दलों व परमाणु-संयंत्र विरोधी संगठनों के सदस्य यहां राजा राथिनम स्टेडियम में इकट्ठे हुए थे। उन्होंने एक जुलूस निकाला और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जुलूस के रास्ते में पुलिस की तैनाती की गई थी। न्यूक्लीयर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के दो परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित किए थे।

पिछले साल जापान की फुकुशिमा परमाणु दुर्घटना के बाद से नजदीकी गांव इधीथाकरई के लोग इस संयंत्र को अपने जीवन के लिए खतरनाक मानते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच इधीथाकरई गांव के लोगों ने एक मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kudankulam Crisis, Kudankulam Nuclear Power Plant, Kudankulam Protests, कुडनकुलम विवाद, कुडनकुलम परमाणु परियोजना, कुडनकुलम विरोध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com