विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

Nilgiri Accident: ड्राइवर के कंट्रोल खोने से बस पलटकर खाई में जा गिरी, एक झटके में 8 जिंदगियां खत्म

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई (Tamil Nadu Accident) में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है.

नीलगिरि में पर्यटक बस खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत

तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि (Nilgiri Accident) में शनिवार को एक पर्यटक बस खाई में गिर गई. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजन के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे. वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

ये भी पढ़ें-"पहले खरीदा पेट्रोल-लाइटर, फिर शाहीनबाग के लड़के ने केरल ट्रेन में लगाई आग": NIA ने दायर की चार्जशीट

मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है.मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दुर्घटना को लेकर चिंता जताते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये मुहैया कराये जाएंगे.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के नीलगिरि में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
 

खाई में गिरी अनियंत्रित बस

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन को बचाव और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है.हादसे के समय बस में 55 यात्री सवार थे. वह अपने घर तेनकासी जा रहे थे तभी बस अचानक खाई में गिर गई. ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बचाव दल को यात्रियों तक पहुंचने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ड्राइवर ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस ढलान से नीचे जा गिरी. पुलिस अधीक्षक के प्रभाकर ने एनडीटीवी से कहा कि मामले की जांच चल रही है, ऐसा लगता है कि गलती ड्राइवर की है.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी कांग्रेस ने स्टॉपगैप फंडिंग बिल को दी मंजूरी, आखिरी मिनट के कदम से सरकारी शटडाउन टला : एएफपी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com