विज्ञापन
This Article is From May 23, 2011

सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के मंत्री की मौत

तिरूचिरापल्ली: तमिलनाडु के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन. मरियम पिचई की सुबह तिरूवेलानगुरिचि में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एनआर शिवापथी भी घायल हो गए हैं। दोनों मंत्री अपने दल के साथ चेन्नई से समुदाय नेता पेरूमपिदुगुमुथारयर की मूर्ति पर फूल मालाएं चढ़ाकर लौट रहे थे। पिचई का शव मदुरै लाया गया है। वह 60 वर्ष के थे। पिचई ने 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों में पूर्व परिवहन मंत्री को हराकर पश्चिम मदुरै सीट से चुनाव जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, 1 की मौत, तिरूवेलानगुरिची