तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके) रखा है. 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विजय के चुनावी युद्ध के मैदान में उतरने की संभावना है. इस मौके पर अभिनेता विजय ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा, टीवीके भी किसी का समर्थन नहीं करेगा. इसका निर्णय हाल ही में आयोजित सामान्य परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में निर्णय लिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से विजय ने कहा कि मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं और खुद को पूरी तरह से सार्वजनिक सेवा की राजनीति में शामिल करूंगा. मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार मानता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं