विज्ञापन

सोमवार को तमिलनाडु जाएगी चुनाव आयोग की टीम, SIR के कामों का लेगी जायजा 

12 राज्यों में 4 नवंबर से जारी एसआईआर के तहत 50.97 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से कुल 50.47 करोड़ से अधिक कैलकुलेशन फॉर्म बंट चुके हैं. हालांकि, एसआईआर की ऑनलाइन प्रक्रिया का काम अभी भी वितरण से पीछे है.

सोमवार को तमिलनाडु जाएगी चुनाव आयोग की टीम, SIR के कामों का लेगी जायजा 
  • चुनाव आयोग की टीम SIR प्रक्रिया की समीक्षा और क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए तमिलनाडु का दौरा करेगी.
  • तमिलनाडु में एसआईआर के तहत 95.96 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण का काम पूरा हो चुका है.
  • भारत के 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया में कुल 50.47 करोड़ से अधिक कैलकुलेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जारी है. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की एक टीम सोमवार को तमिलनाडु का दौरा करेगी. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा और क्षेत्रीय निरीक्षण करेगी. जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी राज्यभर में एसआईआर की समग्र गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे. 

कहां-कहां जाएगी टीम 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सरकार की सचिव अर्चना पटनायक ने बताया कि उप निदेशक पी पवन और चुनाव आयोग के मीडिया प्रभाग के देवांश तिवारी, एसआईआर चरण-दो के मीडिया समन्वय और मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए 24 से 26 नवंबर तक चेन्नई का दौरा करेंगे. इसके बाद मीडिया प्रभाग के अधिकारी क्षेत्रीय दौरे करेंगे. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक कृष्ण कुमार तिवारी एसआईआर की प्रगति, विशेष रूप से जिला स्तर पर संबंधित बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण और उसके डिजिटलीकरण की समीक्षा के लिए कोयंबटूर और तिरुप्पुर जिलों का दौरा करेंगे. 

95 फीसदी से ज्‍यादा फॉर्म 

इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता प्रगति की समीक्षा के लिए चेन्नई और चेंगलपट्टू जिलों का दौरा करेंगे. बता दें कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु में 95.96 प्रतिशत कैलकुलेशन फॉर्म  बांटने का काम पूरा हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, गोवा और लक्षद्वीप में गणना प्रपत्र का 100 प्रतिशत वितरण रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद अंडमान और निकोबार में 99.98 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 99.82 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 99.75 प्रतिशत और गुजरात में 99.67 प्रतिशत है. 

किन-किन राज्यों में बंट गए फॉर्म 

इसके अलावा, मतदाता संख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 99.60 प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण पूरा हुआ है, जहां कुल मतदाता 15.44 करोड़ से अधिक हैं. पुडुचेरी में 95.34 प्रतिशत, तमिलनाडु में 95.96 प्रतिशत और केरल में 97.23 प्रतिशत गणना प्रपत्र बांटने का काम पूरा हुआ है.

12 राज्यों में 4 नवंबर से जारी एसआईआर के तहत 50.97 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से कुल 50.47 करोड़ से अधिक कैलकुलेशन फॉर्म बंट चुके हैं. हालांकि, एसआईआर की ऑनलाइन प्रक्रिया का काम अभी भी वितरण से पीछे है. अब तक 20.02 करोड़ फॉर्म को अपलोड किया गया है, यानी कुल डिजिटाइजेशन रेट 39.29 प्रतिशत है. ऑनलाइन प्रक्रिया के मामले में, लक्षद्वीप 88.20 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. केरल में सबसे कम डिजिटाइजेशन प्रोग्रेस है. 

यह भी पढ़ें- SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म... BLO की मौतों पर राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com