बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में बना गहरा निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए श्रीलंका और तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर तटीय इलाकों पर पड़ रहा है. चेन्नई सहित तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई हिस्सों पर इसके असर की संभावना है. तमिलनाडु के जिलों में मध्यम और तेज बारिश की संभावना जतायी गयी है. आईएमडी की तरफ से जारी अनुमान के अनुसार आशंका है कि अगले 48 घंटे तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश की आंशका के बीच तमिलनाडु के अभिभावक स्कूलों में छुट्टी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोग इसे लेकर आवाज उठा रहे हैं.
कई जगहों पर यूजर यह शिकायत कर रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से छुट्टी की घोषणा हो गयी है लेकिन स्कूल की तरफ से छुट्टी नहीं दी जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर लोगों का कहना है कि प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा नहीं की है. उनका कहना है कि क्या डीएम सो रहे हैं? स्कूलों में छुट्टी का ऐलान क्यों नहीं हो रहा है?
In thiruvallur narayana e-techno school poonamalle , school management is not giving leave but government gave leave. So kindly take strict action this tweet as behalf of all the students studying .#SchoolLeave
— Sivakumar (@Sivakum91174678) December 12, 2024
बताते चलें कि तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. यहां तक कि अंदरूनी इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. मदुरै, तंजावुर, त्रिची और शिवगंगा में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. कई स्थानों पर सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति हो सकती है.
ये भी पढ़ें-:
WhatsApp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बारिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं