विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 01, 2023

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन 70 वर्ष के हुए, पीएम मोदी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर स्‍टालिन को जन्‍मदिन पर बधाई दी है.

Read Time: 3 mins
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन 70 वर्ष के हुए, पीएम मोदी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी बधाई
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा
चेन्‍नई:

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को 70 वर्ष के हो गए. राज्य में स्टालिन की पार्टी के नेता और समर्थक धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्र लिखकर जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर स्टालिन को जन्मदिन की बधाई दी. स्टालिन ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा और मरीना समुद्र तट पर पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि तथा सी एन अन्नादुरई की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही वह यहां सुधारवादी नेता पेरियार ई वी रामासामी के स्मारक पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने एक पौधारोपण किया और उनसे मिलने आए पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों को पौधे भेंट किए.

पीएम ने लिखा-दीर्घायु की कामना करता हूं 

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर स्‍टालिन को जन्‍मदिन पर बधाई दी है.मोदी ने ट्वीट किया, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन जी को जन्मदिन का बधाई. उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.” राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे प्यारे भाई, एम.के. स्टालिन को जन्मदिन की बधाई. आपको ढेर सारी खुशियां मिलने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

तमिलनाडु और तेलंगाना के गवर्नर ने भी दी बधाई

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और तेलंगाना की राज्‍यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्टालिन को बधाई दी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी. राजा, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरि, एमडीएमके प्रमुख वाइको, भाकपा के राज्य सचिव आर. मुथरासन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव के बालाकृष्णन, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के.एम. कादर मोहिदीन समेत कई नेताओं ने स्टालिन को बधाई दी. माकपा के शीर्ष नेता सीताराम येचुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, पीएमके के संस्थापक नेता एस. रामदास, मक्कल निधि मैयम के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन, अभिनेता रजनीकांत ने स्टालिन को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Weather Update: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; जानें क्या है IMD का अलर्ट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन 70 वर्ष के हुए, पीएम मोदी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी बधाई
दरबार तो लगा पर, बड़ा गमगीन बेनूर है... अखिलेश का लोकसभा में कविताओं के जरिए सरकार पर तंज
Next Article
दरबार तो लगा पर, बड़ा गमगीन बेनूर है... अखिलेश का लोकसभा में कविताओं के जरिए सरकार पर तंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com