
तमिलनाडु भाजपा ने अपने राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विंग के नेता सूर्या शिवा को उनके पद से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है. उन्हें अल्पसंख्यक विंग की प्रमुख महिला नेता के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने और डराने-धमकाने के आरोप के चलते ये एक्शन लिया गया है. वायरल हुए ऑडियो में सूर्या शिवा कह रहे हैं कि वे डेजी सरन को उठवाने के लिए गुंडों को भेजेंगे और इसके साथ उन्होंने अभद्र टिप्पणी भी की थी.
गुरुवार को दोनों नेता अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे, हालांकि दोनों ने समझौता हो जाने की बात कही थी, लेकिन बीजेपी राज्य प्रमुख ने कहा कि पार्टी इसे यूं ही जाने नहीं दे सकती. सूर्या शिवा को छह महीने के लिए पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है.
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि शिवा इस दौरान पार्टी के स्वयंसेवक के रूप में काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को देवी के रूप में पूजती है. हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं