विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

'कांग्रेस मुक्त' नहीं, 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात करें : शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों में पीएम मोदी पर कसा तंज

'कांग्रेस मुक्त' नहीं, 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात करें : शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों में पीएम मोदी पर कसा तंज
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
पटना: अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को 'कांग्रेस मुक्त भारत' के लिए इच्छुक होने की जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात करनी चाहिए.

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'भारत को कुछ लोग कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन अगर वे 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात कहें तो लाखों लोगों को फायदा होगा.' सिन्हा ने यह भी कहा कि नोटबंदी एक अच्छा कदम है, लेकिन इसे लागू करने के लिए कोई पूर्व तैयारी नहीं की गई थी.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी से पहले महीनों तक चर्चा किए जाने का बार-बार दावा किया, लेकिन इसके परिणामस्वरूप देशभर में आम लोगों को बड़ी असुविधा हुई है.

इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर एक सर्वेक्षण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की थी, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों को नोटबंदी का समर्थन करते दर्शाया गया था.

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था, 'हम लोग मूर्खों की दुनिया में जीना और निहित स्वार्थ से प्रायोजित लेखों और सर्वेक्षणों के बहाव में आना बंद करें.' इस पर चिढ़कर बिहार प्रदेश भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष मंगल पांडे ने सिन्हा को कांग्रेस में शामिल हो जाने की सलाह दी थी.

'बिहारी बाबू' के रूप में मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से पार्टी के सांसद हैं और पिछले काफी समय से भाजपा तथा पीएम मोदी के फैसले पर सवाल खड़े करते रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस मुक्त भारत, भाजपा, पटना, बिहार, Shatrughan Sinha, Narendra Modi, Congress Mukt Bharat, BJP, Patna, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com