विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

आखिरकार मान गए जंग, स्वाति मालीवाल बनीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष

आखिरकार मान गए जंग, स्वाति मालीवाल बनीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष
स्वाति मालीवाल (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष फिर से बन गई हैं। उपराज्यपाल नजीब जंग ने औपचारिक मंज़ूरी दे दी है जिसके बाद इसके लिए औपचारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

स्वाति मालीवाल को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी करके अध्यक्ष बनाया था, लेकिन स्वाति ने 20 जुलाई को पदभार संभाला तो एक ही दिन बाद एलजी ने उनकी नियुक्ति ये कहकर रद्द कर दी थी कि दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी है और एलजी की बिना मंज़ूरी इस नोटिफिकेशन का कोई मतलब नहीं है और इस तरह ये नियुक्ति रद्द हो गई थी।

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने एक तल्ख़ चिट्ठी एलजी को लिखी और दिल्ली महिला आयोग पर मालीवाल की नियुक्ति वाली फाइल एलजी के पास मंज़ूरी के लिए भेज दी। एलजी ने शुक्रवार को फ़ाइल तकनीकी गड़बड़ी के चलते लौटा दी थी और कहा था कि मुझे स्वाति के नाम पर आपत्ति नहीं फ़ाइल ठीक करके भेजिए और आज यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल मंगलवार सुबह 9 बजे कार्यभार फिर से संभालेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वाति मालिवाल, दिल्ली महिला आयोग, उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार, Swati Maliwal, Delhi Women Commission, LG Najeeb Jung, Delhi Government, स्वाति मालीवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com