विज्ञापन

मुद्दा बाइक की पार्किंग का था: शुभेंदु अधिकारी के काली पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान अशांति फैलने के आरोप पर पुलिस

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता के राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमले का आरोप लगाया है. हालांकि राज्य पुलिस ने बयान जारी कर साफ किया है कि काली पूजा विसर्जन जुलूस पर हमला नहीं किया गया था.

मुद्दा बाइक की पार्किंग का था: शुभेंदु अधिकारी के काली पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान अशांति फैलने के आरोप पर पुलिस
नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही: शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए काली पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान राजाबा जार इलाके में अशांति फैलने का आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए पुलिस पर नींद में रहने का आरोप लगाया, साथ ही बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का सामना कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की. पुलिस ने अब इस घटना पर बयान जारी किया है.

शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है. कोलकाता के राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमला किया गया. नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही. @CPKolkata अगर आप अभी भी अपनी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत CAPF की तैनाती का अनुरोध, जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं.

मुद्दा बाइक की पार्किंग से जुड़ा था: पुलिस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस ने कहा, "सोशल मीडिया पर नारकेलडांगा में हुई घटना के बारे में एक फर्जी कहानी बनाने की कोशिश की गई है. काली पूजा विसर्जन जुलूस पर हमला नहीं किया गया. मुद्दा बाइक की पार्किंग से जुड़ा था, जिसके कारण दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हुआ और आगे बढ़ गया.

पुलिस ने एक बयान में कहा, "हालांकि, पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया. निर्धारित काली पूजा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ."

Video : Maharashtra Politics: Arvind Sawant के बयान पर भड़कीं Shaina NC, FIR दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com