विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस : श्रुति मोदी के वकील का दावा, बहनों की थी एक्टर की प्रॉपर्टी पर नजर

श्रुति मोदी (Shruti Modi) के वकील ने बहनों की नजर सुशांत की प्रॉपर्टी पर होने का आरोप लगाकर मामले को एक नया एंगल देने की कोशिश  की है.

सुशांत सिंह राजपूत केस : श्रुति मोदी के वकील का दावा, बहनों की थी एक्टर की प्रॉपर्टी पर नजर
मामले में 12वें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से लंबी पूछताछ की
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का परिवार अभी तक यही कहता रहा है कि उसे सुशांत की मानसिक बीमारी (Sushant Mental Health) की जानकारी नही थी. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका (Sushant Sister Priyanka) के बीच उनकी बीमारी को लेकर हुए चैट से परिवार खुद कटघरे में खड़ा होता दिख रहा है. इस बीच श्रुति मोदी (Shruti Modi) के वकील ने बहनों की नजर सुशांत की प्रॉपर्टी पर होने का आरोप लगाकर मामले को एक नया एंगल देने की कोशिश की है. 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़ जाने की तैयारी कर रही थी उसी दिन सुशांत की बहन प्रियंका सुशांत को चैट पर दवाइयों की सूची भेज रही थी, और ये भी बता रहीं थी कि कौन सी दवाई कब लेनी है.

चैट में डिप्रेशन और पैनिक अटैक से जुड़ी दवाईयों के उल्लेख से साफ है कि परिवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मानसिक बीमारी की जानकारी थी. लेकिन अब तक परिवार इस बात से खुद को अनजान बताता रहा है. इस बीच मामले में आरोपी और सुशांत की बिजनेस मैनेजर रही श्रुति मोदी (Shruti Modi) के वकील ने आरोप लगाया है कि बहनों की नजर सुशांत की प्रॉपर्टी पर थी.

श्रुति मोदी से सीबीआई (CBI) ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी का कहना है कि 26 नवंबर को तीनों बहनों ने एक मीटिंग रखी थी और श्रुति मोदी से सुशांत की प्रॉपर्टी के पेपर और जानकारी मांगी गई थी. लेकिन सुशांत का कोई इंस्ट्रक्शन नहीं था इसलिए उसने मना कर दिया था. सुशांत की बहनें चाहती थीं कि सुशांत सुशांत चंडीगढ़ चलें और वहीं सेटल करवा देंगे. लेकिन सुशांत को बहनों की नजर प्रॉपर्टी पर है, इस बात की भनक लग गई और उन्होंने 27 नवंबर का टिकट रद्द करवा दिया.

इधर DRDO गेस्ट हाऊस में 12वें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से लंबी पूछताछ की. इस दौरान हमेशा की तरह सिद्धार्थ पीठानी, नीरज सिंह, केशव और सैमुअल मिरांडा को भी बुलाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com