रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
रांची:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान रेल बजट में 2009 की तुलना में झारखंड को छह गुणा अधिक राशि आवंटित की गई है. प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "झारखंड में रेल परियोजनाओं के काम में गति आई है. 2009 में झारखंड के लिए रेलवे बजट में से 497 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जिसे वर्तमान बजट में बढ़ाकर 2,583 करोड़ रुपए कर दिया गया है."
प्रभु ने नए ब्रॉड गेज बर्किचंपी-तोरी खंड (29.5 किमी) पर ट्रेन सेवाएं प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 58653/58654 रांची-बर्किचंपी पैसेंजर ट्रेन को तोरी तक चलाने को हरी झंडी दिखाई. रांची में इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुबर दास और रेलवे के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रभु ने नए ब्रॉड गेज बर्किचंपी-तोरी खंड (29.5 किमी) पर ट्रेन सेवाएं प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 58653/58654 रांची-बर्किचंपी पैसेंजर ट्रेन को तोरी तक चलाने को हरी झंडी दिखाई. रांची में इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुबर दास और रेलवे के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं