
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 850 पेज के हलफनामा दाखिल किया था
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे ऑफिसर भेजिए जिसको पता हो
कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार के हलफनामे को स्वीकार करने से किया इनकार
जज लोया की मौत मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ और दुष्यन्त दवे के बीच तीखी बहस
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा दाखिल 850 पेज के हलफनामे पर कहा कि ये खुद में सॉलिड वेस्ट है और हम कचरा ढोने वाले नहीं है. इनमें ज्यादातर राज्यों को भेजे गए पत्र हैं. अगर दिल्ली को सफाई के मामले में रोल मॉडल मानोगे तो आप गलत है और इससे देशभर में प्रदूषण को लेकर भयावह हालात होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे ऑफिसर भेजिए जिसको पता हो. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा कि पिछली मीटिंग की सारी जानकारी कोर्ट के साथ साझा करें. सोमवार तक की मिनट ऑफ मीटिंग की जानकारी भी हलफ़नामे में दें.
कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और केंद्र को तीन हफ्ते में सभी राज्यों की एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि हम आदेश देते है लेकिन कोई उसे लागू नहीं करता. कोर्ट अब 3 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा.
खाप पंचायत मामला: SC ने कहा, अगर कोई दो वयस्क शादी करते हैं तो कोई भी तीसरा व्यक्ति दखल नहीं दे सकता
दरअसल डेंगू और चिकनगुनिया पर संज्ञान लेकर सुनवाई के दौरान दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हर राज्य में एडवाजयरी कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे और केंद्र को कहा था कि वो इनकी रिपोर्ट एक साथ कर कोर्ट में दाखिल करे.
12 दिसंबर 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को कहा था कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को तत्काल मीटिंग बुलाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चार हफ़्तों के भीतर एक प्लान बनाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम उम्मीद करते है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार कोई ठोस प्लान बनाएगी जिसे दूसरे शहरों में भी दोहराया जा सके.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दो बालिगों को शादी का हक
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आप कुछ करना नहीं चाहते. ये समस्या पूरे देश में है. ऐसा नही है कि फण्ड की कमी है, स्वच्छता अभियान के तहत पर्याप्त पैसे है ऐसे में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने डेंगू से पीडित सात साल के बच्चे की मौत और इसके बाद मां-पिता द्वारा खुदकुशी करने पर संज्ञान लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं