विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

SC ने खारिज की BJP प्रवक्ता की PIL याचिका, की थी पोर्नोग्राफी और बाल यौन शोषण पर स्टडी कराने की मांग

सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट प्रतिबंध और निगरानी पर अमेरिकी शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि ‘सुअर को पकाने के लिए घर में आग नहीं लगा सकते.'

SC ने खारिज की BJP प्रवक्ता की PIL याचिका, की थी पोर्नोग्राफी और बाल यौन शोषण पर स्टडी कराने की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने BJP प्रवक्ता की PIL याचिका खारिज कर दी है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी की उपलब्धता और बाल यौन शोषण के मामलों के बीच चिंताजनक संबंध का अध्ययन करने के निर्देश देने की याचिका खारिज कर दी है. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने ये जनहित याचिका दायर की थी. कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद BJP प्रवक्ता और वकील नलिन कोहली ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है.

याचिका  में कोहली का कहना था कि इस अध्ययन से भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट प्रतिबंध और निगरानी पर अमेरिकी शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि ‘सुअर को पकाने के लिए घर में आग नहीं लगा सकते.'

हैदरपुरा मुठभेड़ केस : कब्र खोदकर कथित आतंकी का शव देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

CJI यू यू ललित ने कोहली से पूछा, "तो क्या जो लोग पोर्नोग्राफी देखते हैं, उनमें ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति होती है?" इस पर कोहली ने कहा, "एनसीआरबी के आंकड़ों में केवल संख्याएं होती हैं. बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों को सक्रिय कदम उठाने में सक्षम बनाने के लिए प्रक्रिया/दिशानिर्देश लागू करना अनिवार्य है."

ज्ञानवापी प्रकरण: श्रंगार गौरी केस में कब क्या हुआ? देखें मामले से जुड़ी टाइमलाइन

कोहली ने याचिका में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो ( BPR&D) को पोर्नोग्राफी तक फ्री पहुंच और बाल यौन शोषण के मामलों के बीच चिंताजनक संबंध का अध्ययन करने का निर्देश देने की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com