विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

अंबानी को वीआईपी सुरक्षा : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लताड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि बड़े लोगों को तो सुरक्षा प्रदान की जा रही है, लेकिन आम आदमी की हिफाजत का क्या हो रहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त होती, तो पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार न हुआ होता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवालिया लहजे में पूछा है कि बड़े लोगों को तो सुरक्षा प्रदान की जा रही है, लेकिन आम आदमी की हिफाजत का क्या हो रहा है।

कोर्ट ने अपनी इस कड़ी टिप्पणी में यह भी कहा कि अगर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त होती, तो पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार न हुआ होता। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सरकार की तरफ से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हालांकि अंबानी की ओर से कहा गया है कि वह इस खर्चे को स्वयं वहन करेंगे।

अंबानी को इंडियन मुजाहिद्दीन से धमकियां मिलने की बात कही जा रही है और चूंकि निजी सुरक्षा गार्डों के पास अत्याधुनिक हथियार नहीं हो सकते हैं, इसलिए सरकार ने यह सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया।

उधर, हाल ही में दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की मासूम के साथ बर्बर तरीके से दो लोगों ने गैंगरेप किया और इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकेश अंबानी, मुकेश अंबानी वीआईपी सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट, Mukesh Ambani, Mukesh Ambani VIP Security, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com