विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

बाबरी विध्वंस केस : उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बंद की अवमानना कार्यवाही

जस्टिस एलके कौल ने कहा कि एक बड़ी बेंच ने फैसला सुनाया है, इस मामले में अब कुछ नहीं बचा है. आप मरे हुए घोड़े को कोड़े मारते नहीं रह सकते. हम केवल पुराने मामलों को उठाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ बच सकते हैं कुछ जा सकते हैं.

बाबरी विध्वंस केस : उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बंद की अवमानना कार्यवाही

बाबरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उमा भारती, एमएम जोशी, साध्वी ऋतुंबरा, विनय कटियार आदि के खिलाफ अवमानना ​​की कार्यवाही बंद कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अवमानना ​​मामले में याचिकाकर्ता का निधन हो चुका है.  अयोध्या फैसले के बाद कुछ भी नहीं बचा है. जस्टिस एलके कौल ने कहा कि एक बड़ी बेंच ने फैसला सुनाया है, इस मामले में अब कुछ नहीं बचा है. आप मरे हुए घोड़े को कोड़े मारते नहीं रह सकते. हम केवल पुराने मामलों को उठाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ बच सकते हैं कुछ जा सकते हैं. 5 जजों की बेंच पहले ही बड़े मुद्दे पर फैसला कर चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: