विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2019

BCCI में सुधार का मामला : SC ने अर्जियों के निपटारे के लिए एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय में लंबित BCCI से संबंधित सभी अर्जियों के निपटारे के लिए एमिक्स क्यूरी पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया है.

BCCI में सुधार का मामला : SC ने अर्जियों के निपटारे के लिए एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया
सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय में लंबित BCCI से संबंधित सभी अर्जियों के निपटारे के लिए एमिक्स क्यूरी पीएस नरसिम्हा को मध्यस्थ नियुक्त किया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान BCCI के सदस्यों ने कहा कि वे लोढ़ा समिति की सिफारिशों को मानने को तैयार हैं, लेकिन नए बीसीसीआई संविधान में प्रावधान हैं जो लोढ़ा सिफारिशों से परे हैं. इसके बाद SC ने सदस्यों से एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा से परामर्श करने को कहा. एमिक्स COA को सिफारिश करेंगे. दूसरी तरफ, सदस्य क्रिकेट संघों को धन जारी करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने एमिक्स नरसिम्हा द्वारा सुनवाई करने और सीओए को उचित सिफारिशें देने का आदेश दिया. 

इस कारण सौरव गांगुली ने जस्टिस लोढ़ा की सिफारिशों को लेकर बीसीसीआई के सामने हाथ खड़े किए

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एक और महत्वपूर्ण टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि खेल चलते रहना चाहिए और कोई शिकायत आने पर कोर्ट आ सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस लोढ़ा कमेटी द्वारा बीसीसीआई में सुधार के लिए लागू की जाने वाली सिफारिशों के अमल को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे. इस बाबत सौरव गांगुली ने पत्र लिखकर बोर्ड को सूचित किया. कुछ ऐसा ही जवाब सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकर वोरा ने भी दिया .

सुप्रीम कोर्ट की BCCI को चेतावनी, लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू नहीं हुई तो गंभीर परिणाम होंगे

 VIDEO :  सेंचुरियन में शतक बनाने के विराट कोहली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com