विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत

सोशल मीडिया पर घटनास्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घबराए हुए लोग अचानक आई बाढ़ के कारण वहां से भागते हुए दिख रहे हैं.

तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तेनकासी जिले में कोर्ट्रलम वाटरफाल में अचानक बाढ़ (Flood) आ गई जिससे एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. इसी बीच झरने में अचानक बाढ़ आ गई जिससे वहां नहा रहे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए. सोशल मीडिया पर घटनास्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घबराए हुए लोग अचानक आई बाढ़ के कारण वहां से भागते हुए दिख रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण प्रवाह में अचानक वृद्धि हुई. अश्विन नाम का लड़का पत्थरों में फंसा हुआ पाया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक अन्य घटना में मदुरै शहर में भारी बारिश के बाद एक इमारत की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

कन्याकुमारी में मायलाउडी में 24 घंटों में 7 सेंटीमीटर, तिरुचेंदुर और वालपराई शहरों में 6 सेमी और कुड्डालोर में 5 सेमी बारिश हुई. हालांकि चेन्नई शहर में हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में मछुआरों ने दूसरे दिन भी समुद्र में जाने से परहेज किया. थूथुकुडी, जो कि अभी भी 2023 की बाढ़ से उबर रहा है, में बाढ़ से नमक के भंडार को गंभीर नुकसान हुआ. तिरुवरुर में कटाई के लिए तैयार धान की फसलें बाढ़ में डूब गईं.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. तेनकासी, विरुधुनगर, मदुरै, थेनी, डिंडीगुल, त्रिची, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, कुड्डालोर और कराईकल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

नीलगिरी के कलेक्टर ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे जब भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर सावधानी बरतें और वीकेंड में पहाड़ी रिसॉर्ट की यात्रा करने से बचें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com