विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

Christmas 2023: सुदर्शन पटनायक ने प्याज, रेत से बनाई दुनिया की सबसे बड़ी सांता आर्ट

Christmas Celebrations: क्रिसमस के अवसर पर लोग मुंबई के सेंट माइकल चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोज़री में सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुईं.

Christmas 2023: सुदर्शन पटनायक ने प्याज, रेत से बनाई दुनिया की सबसे बड़ी सांता आर्ट
World Largest Santa Statue: देशभर में क्रिसमस की धूम

World Largest Santa Statue: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Patnaik) ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 'एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा भरा रखे, इस संदेश के साथ पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर प्याज से सांता क्लॉज़ की रेत की आर्ट बनाई. सुदर्शन पटनायक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस विशाल आर्ट को बनाने में दो टन प्याज का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा, "हर साल, क्रिसमस के दौरान, हम पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर कुछ अलग मूर्तियां बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार हमने सांता क्लॉज़ की जिस आर्ट को बनाया है, वो 100 फीट लंबी, 20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी है. हमने एक संदेश देने की कोशिश की: 'एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा-भरा रखे',' 

ओडिशा के रेत कलाकार ने भी अधिक पेड़ लगाने की समय की आवश्यकता का उल्लेख किया, यही कारण है कि उन्होंने अपनी मूर्तिकला में प्याज का उपयोग किया. साथ ही उन्होंने कहा, "हम सभी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को जानते हैं, इसलिए यह हम सभी के लिए संदेश है, अधिक से अधिक पेड़ लगाना समय की मांग है. मूर्तियों को पूरा करने में 8 घंटे लगे. जब दुनिया क्रिसमस मनाती है, तो उसे भारत दिखाई देगा सबसे बड़ी रेत और प्याज की मूर्ति है," पूरा देश क्रिसमस मना रहा है, देशभर में आधी रात को प्रार्थनाएं हो रही हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर श्रीनगर में होली फैमिली कैथोलिक चर्च को रंगीन रोशनी से सजाया गया है और खूबसूरती से सजाया गया है.

क्रिसमस के अवसर पर लोग मुंबई के सेंट माइकल चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोज़री में सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुईं. दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च और बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर्स कैथेड्रल में भी आधी रात को सामूहिक प्रार्थनाएं आयोजित की गईं.

ये भी पढ़ें : "बहनों, बेटियों को न्याय मिलने तक कोई सम्मान नहीं चाहिए": पद्मश्री वापस लौटाने पर बजरंग पुनिया

ये भी पढ़ें : नौसेना ने भारत के पश्चिमी तट पर वाणिज्यिक जहाज पर हमले की जांच शुरू की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com