
भगत सिंह (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भगत सिंह का मानना था कि जिंदगी तो सिर्फ अपने दम पर ही जी जाती है.
भगत सिंह की जिंदगी से हमें कई तरह की प्रेरणाएं मिलती है.
उन्होंने कहा था कि मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है.
पढ़ें- क्रांतिकारी भगत सिंह को पीएम मोदी, केजरीवाल ने किया याद
क्रांतिकारी भगत सिंह की जिंदगी से हमें कई तरह की प्रेरणाएं मिलती हैं. उनके कई विचार ऐसे हैं, जिनसे किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. भगत सिंह का मानना था कि जिंदगी तो सिर्फ अपने दम पर ही जी जाती है. भगत सिंह कहते थे कि आमतौर पर लोग जैसी चीजें हैं, उसी के आदी हो जाते हैं. वे बदलाव में विश्वास नहीं रखते और महज उसका विचार आने से ही कांपने लगते हैं. ऐसे में यदि हमें कुछ करना है तो निष्क्रियता की भावना को बदलना होगा. हमें क्रांतिकारी भावना अपनानी होगी.
पढ़ें- शहीद भगत सिंह ने फांसी से एक दिन पहले लिखा था आखिरी खत, जानिए क्या था उसमें
उन्होंने कहा था कि राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है. मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है. बता दें कि भगत सिंह ने मौत की सजा मिलने के बाद भी माफीनामा लिखने से साफ मना कर दिया था. बाद में 23 मार्च 1931 को शाम करीब 7 बजकर 33 मिनट पर भगत सिंह तथा इनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को फांसी दे दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं