विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में सब इंस्‍पेक्‍टर समेत चार लोग गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में सब इंस्‍पेक्‍टर समेत चार लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिवगंगा: एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के आरोप में बुधवार को एक उपनिरीक्षक (एसआई) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एक वकील की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के निर्देश पर हुई।

वकील ने 17 वर्षीय लड़की से 55 वर्षीय एक पुलिसकर्मी सहित विभिन्न लोगों द्वारा किए गए कथित बलात्कार की सीबीआई जांच की मांग की थी। अदालत ने पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा था। गिरफ्तारियां लड़की के एक रिश्तेदार द्वारा कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के आधार पर हुईं।

इससे पहले सेना से बर्खास्‍त एक व्यक्ति और उसके बेटे को इस कथित अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, शिवगंगा, नाबालिग से बलात्‍कार, सब इंस्‍पेक्‍टर गिरफ्तार, गैंगरेप, SIVAGANGA, Tamil Nadu, Sub-inspector Arrested, Gang-raping A Minor Girl, Madras High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com