विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2023

SU-30MKI लड़ाकू विमानों ने हिंद महासागर क्षेत्र में लंबी दूरी के मिशन को दिया अंजाम

आईएएफ ने बृहस्पतिवार और पिछले महीने के अंत में अंजाम दिये गये इन मिशन के विवरण का खुलासा नहीं किया. इस अभियान में शामिल विमानों की संख्या का पता नहीं चल सका है. 

SU-30MKI लड़ाकू विमानों ने हिंद महासागर क्षेत्र में लंबी दूरी के मिशन को दिया अंजाम
आईएएफ ने मिशन के विवरण का खुलासा नहीं किया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों के एक बेड़े ने हिंद महासागर क्षेत्र में आठ घंटे तक एक रणनीतिक मिशन को अंजाम दिया. चार राफेल विमानों द्वारा कुछ दिन पहले इसी तरह का मिशन चलाया गया था. इस मिशन से जुड़े लोगों ने बताया कि एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों ने बृहस्पतिवार को हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान भरी और इससे लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की उसकी परिचालन क्षमता प्रदर्शित हुई. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान से जुड़े छह घंटे के मिशन को पिछले महीने हिंद महासागर के पूर्वी क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

आईएएफ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हिंद महासागर क्षेत्र में एक और यात्रा! इस बार, आईएएफ एसयू-30 ने लगभग आठ घंटे की उड़ान एक अलग धुरी पर भरी। इस मिशन के तहत दोनों समुद्र तटों को शामिल किया गया."

आईएएफ ने दो मिशन को ऐसे समय अंजाम दिया है, जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. 

आईएएफ ने बृहस्पतिवार और पिछले महीने के अंत में अंजाम दिये गये इन मिशन के विवरण का खुलासा नहीं किया. इस अभियान में शामिल विमानों की संख्या का पता नहीं चल सका है. 

गौरतलब है कि राफेल विमान कई शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं. 

ये भी पढ़ें :

* IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश, पायलट सुरक्षित निकले
* वायुसेना के लड़ाकू विमान MiG 21 को फिर से उड़ान भरने के लिए मिली हरी झंडी
* VIDEO : रात के अंधेरे में INS विक्रांत पर पहली बार उतरा MiG-29K लड़ाकू विमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: